सौ फीसदी से अधिक हुई धनरोपनी से पाकुड़ के किसान उत्साहित
सौ फीसदी से अधिक हुई धनरोपनी से पाकुड़ के किसान उत्साहित

सौ फीसदी से अधिक हुई धनरोपनी से पाकुड़ के किसान उत्साहित

पाकुड़,25अगस्त(हि.स.)।जिले में इस साल लगातार होती रही बारिश के चलते धनरोपनी काफी अच्छी हुई है। जिले के किसानों ने विभागीय लक्ष्य को भी पीछे छोड़ दिया है। धनरोपनी का आलम यह है कि जिले के किसान गत 19 अगस्त को ही विभागीय लक्ष्य को पीछे छोड़ चुके हैं। इस बार हुई मन मुताबिक धनरोपनी से न सिर्फ यहाँ के किसान बल्कि विभाग भी खुश है।साल के शुरुआत से ही लगातार होती रही बारिश को देख किसानों को खेती अच्छी होने का आभास हो गया था।उल्लेखनीय है कि पिछले साल 19 अगस्त तक जिले में कुल 89.1फीसदी धनरोपनी हो सकी थी।जबकि इस साल लक्ष्य को पीछे छोड़ते हुए 100.1फीसदी धनरोपनी की जा चुकी है।विभागीय आंकड़ों के मुताबिक पाकुड़ प्रखंड में 99.9फीसदी, हिरणपुर में 100.3 फीसदी, लिट्टीपाड़ा में 103.5फीसदी, अमड़ापाड़ा में 102.2फीसदी, महेशपुर में 95.5फीसदी तथा पाकुड़िया प्रखंड में 99.5फीसदी धनरोपनी की जा चुकी है। फिलहाल जिले के किसान अमूमन हर साल पानी की कमी के चलते छूट जाने वाली डांगा(उपरी इलाके)के खेतों में धनरोपनी कर रहे हैं।इसके अलावा जिले में मई,तिलहन,दलहन की भी खेती इस साल अच्छी हुई है।इस साल जिले के किसानों ने 99.2फीसदी मकई की बुवाई की है। पिछले साल अब तक जिले में कुल 616.0मिमी बारिश हुई थी।जबकि इस साल 742.3मिमी बारिश हो चुकी है।नतीजतन किसानों को खेती के लिए पर्याप्त पानी के साथ ही समय भी मिल गया।इस साल अप्रैल में 57.9 मिमी बारिश हुई जबकि पिछले साल 41.8 मिमी ही हुई थी।वहीं मई महीने में 115.7 तथा जून में 134.2 मिमी बारिश हुई जबकि पिछले साल इन दोनों महीनों में क्रमशः 84.3 तथा 35.6मिमी ही बारिश हुई थी। उधर, लक्ष्य से अधिक हुई धनरोपनी से उत्साहित जिला कृषि पदाधिकारी मुनेश्वर दास ने बताया कि मौसम का भरपूर साथ मिलने के चलते जिले के किसानों ने भी मौके का भरपूर फायदा उठाया।उन्होंने उम्मीद जताई कि एक महीने में धान की फसल फूटने लगेगी।साथ ही कहा कि ऐसे में किसानों को नजर बनाए रखनी होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि / वंदना-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in