सीआईडी ने झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक संदीप सेन को किया गिरफ्तार
सीआईडी ने झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक संदीप सेन को किया गिरफ्तार

सीआईडी ने झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक संदीप सेन को किया गिरफ्तार

रांची, 21 दिसम्बर (हि.स.)। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने मंगलवार को झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक (लेखा) संदीप सेन को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से गिरफ्तार किया है। सीआईडी एडीजी अनिल पालटा ने बताया कि सेन पर आरोप है कि दूसरे को फायदा पहुंचाने के लिए इन्होंने बैंक को करोड़ों रुपयों का नुकसान पहुंचाया। उन्होंने बताया कि संदीप सेन ने झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक सरायकेला शाखा के तत्कालीन प्रबंधक सुनील कुमार सतपति और कर्मचारी मदन लाल प्रजापति के साथ साजिश रच कर एक निजी व्यक्ति संजय कुमार डालमिया को लाभ पहुंचाने की नीयत से बैंक के ऑफिशियल अकाउंट से अवैध रूप से राशि का हस्तांतरण कर संजय कुमार डालमिया के पूर्व से चल रहे 12 बैंक खातों को बंद कर दिया गया। जिससे बैंक को कुल 4 करोड़ 14 लाख 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ सक्षम प्राधिकार के मुकदमा चलाए जाने के लिए अभियोजन स्वीकृति आदेश निर्गत किया जा चुका है। मौखिक दस्तावेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शीघ्र ही कांड में आरोप पत्र दाखिल किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in