सांसद के पहल पर एनएच 75 और एनएच 33  को जोड़ने सहित कई सड़क को बनाने का मार्ग प्रशस्त
सांसद के पहल पर एनएच 75 और एनएच 33 को जोड़ने सहित कई सड़क को बनाने का मार्ग प्रशस्त

सांसद के पहल पर एनएच 75 और एनएच 33 को जोड़ने सहित कई सड़क को बनाने का मार्ग प्रशस्त

रांची, 10 सितम्बर (हि. स.)। रांची के सांसद संजय सेठ ने पत्र लिखकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से एनएच 75 और एनएच 33 को जोड़ने वाली सड़क सहित अन्य कई सड़कों की चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण (सेंट्रल रिजर्व फंड) से करने की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि एनएच 75 और एनएच 33 को जोड़ने वाली सड़कों की स्थिति काफी जर्जर हो गई थी। चूंकि राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण इन सड़कों पर परिवहन का आवागमन अत्यधिक होता है। यह मार्ग ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरने के कारण इन सड़कों का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए तथा रांची लोकसभा के अंतर्गत अन्य चार सड़कों की भी मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण करने की मांग की गई थी। जिसमें तैमारा से खूंटी (लंबाई लगभग 34 किलोमीटर), धुर्व रांची से लोधमा -कर्रा - खूंटी (लम्बाई 41किमी लगभग), रिंगरोड भूसुर से चुकरू सिलादोन -खूंटी( लंबाई 28 किमी लगभग), हाजाम से हुटार एनएच 75 तक (लंबाई 18 किलोमीटर लगभग) शामिल है। इन सभी काम को केंद्रीय सड़क निधि से करने की दिशा में संबंधित अधिकारियों को पत्र भी प्रेरित कर दिया गया है। सांसद सेठ ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in