सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत योजनाओं का करें क्रियान्वयन: सांसद
सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत योजनाओं का करें क्रियान्वयन: सांसद

सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत योजनाओं का करें क्रियान्वयन: सांसद

मेदिनीनगर, 22 दिसंबर (हि.स.)। सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत पोलडीह के नाम विकास योजनाओं के अनुमोदन के लिए मंगलवार को बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सांसद विष्णु दयाल राम ने की। सांसद ने पोलडीह गांव में समय से एवं सही तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन कराने की बातें कही। उन्होंने कहा कि सेल्फ- हेल्प ग्रुप और आत्मनिर्भरता को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में सीएसआर फंड का भी उपयोग करें। उन्होंने पोलडीह ग्राम में सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी तरीके से करने की बातें कहीं। मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने पोलडीह ग्राम में सड़क निर्माण, पुल, पुलिया कल्वर्ट निर्माण, मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र, मॉडल विद्यालय, दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ, युवक-युवतियों को कंप्यूटर एवं कौशल विकास का प्रशिक्षण देने, शत प्रतिशत आधार पंजीकरण कराने सहित अन्य कार्य एवं गतिविधियों का आयोजन कर गांव को विकास योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पोलडीह ग्राम का निरीक्षण कर अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने मनरेगा से संबंधित चल रहे कार्यों का मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in