वृंदाहा में पीसीसी और ध्वजाधारी धाम में होगा रेलिंग का निर्माण : डीसी
वृंदाहा में पीसीसी और ध्वजाधारी धाम में होगा रेलिंग का निर्माण : डीसी

वृंदाहा में पीसीसी और ध्वजाधारी धाम में होगा रेलिंग का निर्माण : डीसी

कोडरमा, 4 नवम्बर (हि. स.)। जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी। उपायुक्त सह जिला पर्यटन संवर्धन समिति के अध्यक्ष रमेश घोलप की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनप्रतिनिधि एवं समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में पर्यटन मद के अंतर्गत स्थानीय पर्यटक स्थलों के विकसित करने के लिए तैयार योजनाओं की समीक्षा की गयी। कोडरमा प्रखंड अंतर्गत वृंदाहा जल प्रपात से मुख्य सड़क तक पीसीसी पथ निर्माण एवं पेवर ब्लॉक एवं शेड का निर्माण के संबंध में उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला पर्यटक पदाधिकारी को स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने ध्वजाधारी पहाड़ में रेलिंग का निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की। इसके अतिरिक्त ध्वजाधारी पहाड़ में चबुतरा एवं शेड के साथ आरसीसी बेंच का निर्माण की स्वीकृति दी। साथ ही वन्य प्राणी प्रमंडल, हजारीबाग को निर्देशित करते हुए कहा कि घ्वजाधारी धाम में रेलिंग, शेड निर्माण कार्य हेतु अगले 10 दिनों के अंदर अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने चंदवारा प्रखंड अंतर्गत तिलैया डैम का सौदर्यीकरण करने का निर्देश दिया। तिलैया डैम में शौचालय निर्माण, पेयजल एवं रेलिंग के निर्माण के प्रस्ताव की स्वीकृति देते हुए जिला पर्यटक पदाधिकारी को स्थल चिन्हित करते हुए जल्द कार्य शुरु करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने तिलैया डैम में वाच टावर के निर्माण के लिए स्थल चिन्हित करने को भी कहा। मौके पर एसपी एहतेशाम वकारिब, उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला पर्यटक पदाधिकारी राम निवास, बरकट्ठा विधायक प्रतिनिधि राज किशोर प्रसाद व अन्य मौजूद थे। हिंदुस्थान समाचार/ संजीव/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in