विश्वकर्मा पूजा को लेकर बाजार पर कोरोना का साइड इफेक्ट
विश्वकर्मा पूजा को लेकर बाजार पर कोरोना का साइड इफेक्ट

विश्वकर्मा पूजा को लेकर बाजार पर कोरोना का साइड इफेक्ट

खूंटी , 16 सितम्बर ( हि.स.)। शिल्पकला व वास्तुकला के जन्मदाता भगवान विश्वकर्मा की पूजा गुरुवार को धूमधाम से की जायेगी। विश्वकर्मा पूजा को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गया है। पूजा बाजार में कोरोना संक्रमण का साइड इफेक्ट साफ दिख रहा है। पूजा सामग्रियों की कीमतों में पहले की तुलना में काफी इजाफा हुआ है। धूप-कपूर से लेकर फल-फूलों के मूल्य में भी भारी वृद्धि हुई है। कोरोना महामारी के कारण इस बार बहुत कम जगहों पर पूजा का आयोजन किया जा रहा है। तोरपा के फल विक्रेता महादेव साहू बताते हैं कि पहले की तुलना में इस बार फलों की मांग में पचास फीसदी से अधिक गिरवाट आयी है। कमावेश यही स्थिति फूलों की मांग का है। पहले जहां विश्वकर्मा पूजा में फूलों की भी बिक्री खूब हुआ करती थीए वहीं पिछले साल की तुलना में इस बार लगभग 60 से 70 फीसदी फूलों की बिक्री कम हुई। कम स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा होने के कारण मूर्ति बनाने वाले भी मायूस हैं। उनका कहना है कि इस बार मूर्तियों की मांग काफी कम है, जो भी हो, पर पूरा बाजार पूजा सामग्रियों और फूलों व सजावटी सामग्रियों से भरा पड़ा है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल /वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in