विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर कारसेवकों का हुआ सम्मान
विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर कारसेवकों का हुआ सम्मान

विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर कारसेवकों का हुआ सम्मान

कोडरमा, 11 अगस्त (हि. स.)। विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस सह श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 1990-1992 में गए कारसेवकों का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दु परिषद के प्रखंड अध्यक्ष महेश पांडेय ने किया। शुभारंभ विश्व हिन्दु परिषद के जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह, जिला संरक्षक दीनानाथ पांडेय, विभाग गौ रक्षा प्रमुख अजय कुमार बर्मा, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद मोदी, जिला सह मंत्री पंकज दुबे के द्वारा दीप प्रजवलित कर किया। मुख्य अतिथि विश्व हिन्दु परिषद के जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह ने कारसेवक सुरेन्द्र भाई मोदी, महेश पांडेय सुरेन्द्र भाई मोदी,सदानन्द सिंह, मुरली स्वर्णकार, उमेश मोदी, कारू सिंह को गणेश इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फर्नीचर के प्रोपराइटर राजेश कुमार साहु के द्वारा प्रदत्त अंग वस्त्र व श्री मद्भागवत गीता पुस्तक देकर सम्मानित किया। सिंह ने कहा कि आज कारसेवकों का बलिदान त्याग का परिणाम है जो श्री राम मंदिर का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के द्वारा 5 अगस्त को संपन्न हुआ। गौ रक्षा प्रमुख अजय कुमार बर्मा ने संम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व हिन्दु परिषद एक हिन्दु संगठन है, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस की एक आनुशंगिक शाखा है। मौके पर शिवशंकर बर्णवाल,राम अवतार सिंह, टेकनारायण राम, प्रकाश मोदी, रामटहल स्वर्णकार, रामस्वरूप सिंह, बहादुर साव, संजय मोदी, राजकुमार स्वर्णकार, मनोज राणा सहित कई लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव/ विनय-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in