विधानसभा समिति ने किया सरकारी आवास निर्माण के लिए विमर्श
विधानसभा समिति ने किया सरकारी आवास निर्माण के लिए विमर्श

विधानसभा समिति ने किया सरकारी आवास निर्माण के लिए विमर्श

लोहरदगा, 08 दिसम्बर (हि.स.)। झारखण्ड विधानसभा की सरकारी आश्वासन एवं आवास समिति की बैठक सभापति नीरल पूर्ति (मझगांव विधायक) की अध्यक्षता में परिसदन, लोहरदगा में हुई। बैठक में लंबित आश्वासनों तथा जिले के सरकारी आवासों के निर्माण, मरम्मत एवं आवंटन संबंधी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपायुक्त ने जिले में भवन प्रमण्डल के अंतर्गत नये समाहरणालय भवन, बी-टाइप (तृतीय/चतुर्थवर्गीय कर्मियों के लिए आवास) आवास निर्माण, जिले में एक सदर अस्पताल के लिए नये भवन का निर्माण और डी-टाइप आवासों की मरम्मत किये जाने की मांग समिति के समक्ष रखी गई। बैठक में उपायुक्त आवास, पुलिस अधीक्षक आवास, अनुमण्डल पदाधिकारी आवास की मरम्मत संबंधी चर्चा की गई। इसके साथ-साथ कैरो व कुडू प्रखण्ड में स्वास्थ्य विभाग के दो अधूरे भवनों को भी पूर्ण कराये जाने की मांग रखी गई। समिति ने जिले के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत भवनों में पेयजलापूर्ति की व्यवस्था के लिए भी प्रस्ताव मांगा। समिति ने छोटी-छोटी योजनाओं को जिला स्तर से पंचायतों द्वारा पूर्ण कराये जाने का सुझाव दिया। हिन्दुस्थान समाचार / गोपी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in