विधानसभा में 21 को पेश होगी कैग रिपोर्ट, अनुपूरक बजट पर चर्चा व मतदान
विधानसभा में 21 को पेश होगी कैग रिपोर्ट, अनुपूरक बजट पर चर्चा व मतदान

विधानसभा में 21 को पेश होगी कैग रिपोर्ट, अनुपूरक बजट पर चर्चा व मतदान

रांची, 20 सितंबर (हि.स.) । झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को प्रश्नकाल के बाद कैग रिपोर्ट भी पेश होगी। वहीं भोजनावकाश के बाद अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और मतदान के बाद इसे पारित कराया जाएगा। मुख्यमंत्री प्रश्नकाल नहीं होगा। बताया गया है कि विधानसभा सत्र के दौरान हर सोमवार को 30 मिनट के लिए मुख्यमंत्री प्रश्नकाल का समय निर्धारित होता है, जिसमें मुख्यमंत्री पक्ष-विपक्ष के सदस्यों के नीतिगत सवालों पर जवाब देते हैं। इसके लिए सभी सदस्य को हाथ से ही लिखकर सवाल विधानसभा सचिवालय को सौंप दिया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण मुख्यमंत्री प्रश्नकाल को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /वंदना/विनय-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in