रेलवे के ओवरहेड तार पर चढ़ने से बंदर की मौत, परिचालन शुरू
रेलवे के ओवरहेड तार पर चढ़ने से बंदर की मौत, परिचालन शुरू

रेलवे के ओवरहेड तार पर चढ़ने से बंदर की मौत, परिचालन शुरू

कोडरमा/ रांची, 26 सितम्बर (हि.स.)। ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन के हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर परसाबाद स्टेशन के समीप शनिवार की सुबह एक बंदर नजदीक के पेड़ से रेलवे के ओवरहेड तार पर कूद पड़ा। इसके बाद विस्फोट के साथ बंदर की मौके पर हो गई। साथ ही रेलवे का 5000 वोल्ट का ओवरहेड तार भी टूट कर नीचे गिर गया। इसके बाद से अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इससे कई माल गाड़ियां यात्री और स्थान स्पेशल ट्रेन जहां-तहां रोकी गयी। यातायात निरीक्षक मृतुंजय कुमार ने बताया कि परसाबाद गेट संख्या 27 के गेट में उमेश कुमार ने इसकी सूचना दी इसके बाद तत्काल धनबाद कंट्रोल से यातायात को रोका गया । रेलवे कर्मचारियों को मरम्मत के लिए वहां भेजा गया। मरम्मत के बाद रेल परिचालन चालू कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in