राज्यपाल से प्रतुल ने की मुलाकात , विद्यार्थियों की समस्या से कराया अवगत
राज्यपाल से प्रतुल ने की मुलाकात , विद्यार्थियों की समस्या से कराया अवगत

राज्यपाल से प्रतुल ने की मुलाकात , विद्यार्थियों की समस्या से कराया अवगत

रांची, 09 सितम्बर ( हि.स.)। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के सीनेट के पूर्व सदस्य प्रतुल शाहदेव ने राज भवन आकर मुलाकात की। इस क्रम में उन्होंने राज्यपाल को कोरोना काल में विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत कराया। राज्यपाल से उन्होंने यह भी कहा कि बहुत से विद्यार्थी अर्थाभाव में नामांकन नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीपीएल सीटों पर नामांकन की स्थिति वोकेशनल कोर्स में अत्यन्त चिंताजनक है। जबकि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति वोकेशनल कोर्स पर ज्यादा जोर देती है। राज्यपाल से उन्होंने यह भी कहा कि स्नातकोत्तर के गरीब विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति भी समय पर नहीं मिल पा रहा है। राज्यपाल से आग्रह किया गया कि जिस तरह विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने कोरोना काल में वोकेशनल कोर्स के फी में 25 प्रतिशत की कमी की है,यह व्यवस्था पूरे राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों पर भी लागू किया जाए। इस अवसर पर राज्यपाल का उन्होंने संत जेवियर्स कॉलेज, रांची के द्वारा कोरोना काल में फी वृद्धि की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया और आग्रह किया कि कोरोना काल में विद्यार्थियों और अभिभावकों की परिस्थिति को समझते हुए कि वे सामान्य फी देने में भी अभी असमर्थ पा रहे हैं तो ऐसे समय में शुल्क वृद्धि न्यायसंगत एवं उचित नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार /विनय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in