मैट्रिक परीक्षा में एम.एस. क्लासेस के बच्चों का परिणाम सत प्रतिशत।
मैट्रिक परीक्षा में एम.एस. क्लासेस के बच्चों का परिणाम सत प्रतिशत।

मैट्रिक परीक्षा में एम.एस. क्लासेस के बच्चों का परिणाम सत प्रतिशत।

धनबाद , 09 जुलाई (हि.स.) । प्रति वर्ष की तरह वर्ष 2020 की मैट्रिक परीक्षा में एम.एस. क्लासेस, तेलमोच्चो के बच्चों का परिणाम सत प्रतिशत रहा। यहां से बोर्ड की परीक्षा में कुल 30 छात्र-छात्राऐं शामिल हुए थें। इनमें सभी 30 बच्चे परीक्षा में सफल रहे। इनमें 25 बच्चे प्रथम श्रेणी व बाकि सभी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस कोचिंग क्लासेस के संचालक महादेव कुमार साव लगातार बच्चों का अच्छी रिजल्ट के लिए तत्पर रहते हैं। ताकि बच्चे सफल होकर अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें। इस कोचिंग सेंटर में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षको में महादेव कुमार साव के अलावे निताई कुमार महतो, सिंकदर हुसैन साह, दीपक कुमार आदि शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in