मतदाता सूची पुनरीक्षण की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने की जांच
मतदाता सूची पुनरीक्षण की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने की जांच

मतदाता सूची पुनरीक्षण की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने की जांच

पाकुड़, 26 दिसम्बर(हि.स.)। फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पाकुड़ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में प्राप्त प्रपत्रों (प्रपत्र छह, प्रपत्र सात, प्रपत्र आठ एवं प्रपत्र आठ ‘क’ ) का स्थल निरीक्षण किया।मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राम प्रवेश कुमार, पाकुड़ विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह आइटीडीए निदेशक मोहम्मद शाहीद अख्तर, सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी (पाकुड़ शहरी क्षेत्र) सह अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी, सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी (पाकुड़ ग्रामीण क्षेत्र) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद शफीक आलम आदि मौजूद थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आवेदनकर्ताओं के घर – घर जाकर संवीक्षा की जांच की। उन्होंने आवेदनकर्ताओं का प्रपत्र में दी गई जानकारी का सत्यापन किया। उनके आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज का मिलान किया। इस दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र के राज प्लस टू विद्यालय रोड, कृष्णापुरी, काली भषाण रोड के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के सोनाजोड़ी आदि गांव में जाकर प्रपत्रों की जांच की एवं उनके दस्तावेज का सत्यापन किया। उन्होंने पाकुड़ विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह आइटीडीए निदेशक मोहम्मद शाहीद अख्तर, सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी (पाकुड़ शहरी क्षेत्र) सह अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी को इस बाबत जरूरी दिशा निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि, पिछले दिनों जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने भी क्षेत्र का दौरा कर जांच की थी। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in