भू माफियाओं ने जंगल में कर दी बाउंड्री, वन विभाग ने की कार्रवाई

भू माफियाओं ने जंगल में कर दी बाउंड्री, वन विभाग ने की कार्रवाई
भू माफियाओं ने जंगल में कर दी बाउंड्री, वन विभाग ने की कार्रवाई

रामगढ़, 09 सितंबर (हि.स.) । रामगढ़ जिले के कुज्जू वन प्रक्षेत्र अंतर्गत रउता के जंगल में भू माफियाओं का वर्चस्व लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उनकी हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि वे अब खुलेआम जंगल में चारदीवारी का निर्माण कर दे रहे हैं। यह मामला तब उजागर हुआ जब मंगलवार को वन विभाग के अधिकारियों ने वहां बाउंड्री तोड़ने की कार्रवाई की। बुधवार को कुज्जू रेंजर केदार राम ने जानकारी देते हुए बताया कि रउता जंगल क्षेत्र में पांडे मंदिर नामक स्थान के पास भू माफियाओं ने कई एकड़ जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। जंगल की जमीन पर लगे सैकड़ों पेड़ों को सबसे पहले उन्होंने काटा और फिर वहां चहारदीवारी का निर्माण कर दिया। कई महीनों तक भू माफियाओं का यह काम चलता रहा। ग्रामीणों ने जब जंगल में भू माफियाओं के स्थापित राज्य को देखा तो वन विभाग से इसकी शिकायत की। शिकायत मिलते ही वन विभाग की टीम वहां पहुंची और जंगल में किए गए बाउंड्री को तोड़ दिया। जंगल की जमीन का तैयार हो गया खतियान रउता वन क्षेत्र में जंगल की जमीन पर भू माफियाओं ने अपना कब्जा जमाने के लिए खतियान भी तैयार करवा लिया है। हालांकि वे दस्तावेज अब जांच के घेरे में आ गए हैं। जहां सैकड़ों वर्षों से जंगल ही रहा है, वहां अचानक से जमीन के रैयत कैसे पहुंच गए। वन विभाग के अधिकारियों को इस बात की भी सूचना मिली है कि नई सराय निवासी रविंद्र पांडे नामक व्यक्ति के द्वारा वन क्षेत्र में चारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा था। उनके साथ और कई लोगों के नाम भी जुड़े हुए हैं। इन सभी नामों पर जांच की जा रही है। वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएफओ डीएफओ वेद प्रकाश कंबोज ने बताया कि वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें इस बात की सूचना मिली कि वन क्षेत्र में पक्का निर्माण किया जा रहा है, तत्काल विशेष टीम को उस निर्माण को ध्वस्त करने के लिए भेजा। हिन्दुस्थान समाचार /अमितेश/विनय-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in