बहुत जल्द लोगों को मिलेगी कोरोना वैक्सीन: डाॅ नागेश्वर

बहुत जल्द लोगों को मिलेगी कोरोना वैक्सीन: डाॅ नागेश्वर
बहुत जल्द लोगों को मिलेगी कोरोना वैक्सीन: डाॅ नागेश्वर

-लगभग 40-50 हजार लोगों को दी जाएगी वैक्सीन खूंटी, 09 दिसम्बर (हि.स.)। तोरपा प्रखंड कार्यालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रमुख रोशनी गुड़िया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी डाॅ नागेश्वर मांझी ने कोरोना वैक्सीन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डाॅ मांझी ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जनवरी में वैक्सीन आ जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 40.50 हजार लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन के वितरण में जनप्रतिनिधियों का सहयोग बहुत जरूरी है। बताया गया कि15वें वित्त की राशि में कई योजनाओं का चयन हो चुका है, जिनके लाभुकों के चयन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। लाभुक चयन के तुरन्त बाद योजना का काम चालू हो जाएगा। वहीं अंचलाधिकारी आशीष मंडल ने कहा कि लैंपस में धान क्रय के लिए किसान जल्द निबंधन करा लें। 15 दिसम्बर को लैंपस चालू हो जाएगाए जिसके बाद किसान धान की बिक्री कर सकते हैं। जो किसान जिस दिन धान बेचेंगे, उसके दूसरे दिन ही आधी राशि उसके खाते में चले जाएगी। बैठक में संबधित विभागों के पदाधिकारियों ने भी अपनी योजनाओं के बारे में बताया। मौके पर सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा, जितेंद मिंज, जयप्रकाश कुमार व गबरियल तोपनो सहित कई लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in