पेंशन मामलों को अनावश्यक लंबित न रखें: उपायुक्त
पेंशन मामलों को अनावश्यक लंबित न रखें: उपायुक्त

पेंशन मामलों को अनावश्यक लंबित न रखें: उपायुक्त

खूंटी, 23 नवम्बर (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन के निर्देशानुसार पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के तहत लंबित पेंशन के मामलों की समीक्षा की गई। मौके पर अपर समाहर्ता अरविंद कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को लंबित पेंशन के मामलों का निस्तारण कर पेंशन अदालत की अगली बैठक में संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया। पेंशन अदालत में पेंशन मामलों के निष्पादन के लिए सम्बन्धित कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया। इसमें पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, ग्रामीण विकास विभाग, जिला कृषि कार्यालय, खूंटी एसपी कार्यलय, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी में लंबित पेंशन मामले सामने आए। इसके अलावा अन्य विभागों से भी लंबित पेंशन के कई मामले सामने आए। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in