पुत्रों की लंबी उम्र के लिए माताओं ने किया जिउतिया व्रत
पुत्रों की लंबी उम्र के लिए माताओं ने किया जिउतिया व्रत

पुत्रों की लंबी उम्र के लिए माताओं ने किया जिउतिया व्रत

खूंटी,10 सितंबर ( हि.स.) । पुत्राें की लंबी आयु व सुखत्-समृद्धि की कामना को लेकर गुरुवार को माताओं ने जिउतिया व्रत रखा। निर्जला उपवास रखकर विशेष स्नान के बाद जीमूतवाहन राजा की पूजा की। इस दौरान व्रतियों ने चिल्हि-सियारिन की कथा विधि-विधान के साथ सुनी। फल सहित अन्य सामग्री प्रसाद के रूप में चढ़ाए। ब्राह्मणों से कथा सुनने के बाद उन्हें दान-दक्षिणा भी दी। फल व सब्जी की दुकानों में लगी रही भीड़ डॉक बंगला रोड नेताजी चौक व कर्रा रोड स्थित सब्जी की दुकानों में जीउतिया पर्व को लेकर सुबह से ही लोगों की भीड़ दिखी। लोगों ने बैंगन, कंदा, परवल, गोभी, पटल, आलू व प्याज की खरीदारी की। वहीं फल की दुकानों में भी लोगों की भीड़ रही। हिन्दुुस्थान समाचार /अनिल/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in