पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में साएक्लोथोन प्रतिस्पर्धा का हुआ आयोजन
पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में साएक्लोथोन प्रतिस्पर्धा का हुआ आयोजन

पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में साएक्लोथोन प्रतिस्पर्धा का हुआ आयोजन

रामगढ़, 24 दिसंबर (हि.स.) । रामगढ़ शहर में मौजूद पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में गुरुवार को साएक्लोथोन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। युवा एवं खेल मंत्रालय और आर्मी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत फिट इंडिया साएक्लोथोन के द्वितीय संस्करण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के द्वारा एक नई पहल करते हुए सैन्य कर्मियों की रामगढ़ से रांची एनएच-33 पर साइकिल दौड़ का संचालन किया गया। इस दौड़ को ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग ने झंडी दिखाई। इस रैली में सेना के सभी जवानों ने रामगढ़ कैंट से रांची तक 96 किलोमीटर दूरी तय की। जिसमें सिपाही रोविन सिंह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2 घंटे 42 मिनट में यह दूरी तय की। इस आयोजन के दौरान सभी प्रतिभागियों ने कोविड-19 महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के संदेश को भी लोगों के बीच रखा। साइकिल चालकों ने यात्रा करते हुए जनता के बीच हमेशा फिट रहने का संदेश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in