धनबाद राजकमल सरस्वाती विद्या  मंदिर के 30 विद्यार्थी ने जेई मेन्स में बाजी मारी
धनबाद राजकमल सरस्वाती विद्या मंदिर के 30 विद्यार्थी ने जेई मेन्स में बाजी मारी

धनबाद राजकमल सरस्वाती विद्या मंदिर के 30 विद्यार्थी ने जेई मेन्स में बाजी मारी

धनबाद, 12 सितंबर (हि.स.) । राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद के 30 विद्यार्थियों ने जे ई मेन्स की परीक्षा में बाजी मारी । इन विद्यार्थियों में विभूषित अग्रवाल 99.62, निर्भय कुमार 99.56, प्रभात कुमार 99.55 , निमित कुमार 99.19 , रचित कुमार 98.91 , अंकित कुमार स्वर्णकार 98.82 , दिव्यांशु कुमार 98.30 , रोनित रंजन 98.27 , आकाश कुमार 98.90 , अनीश कुमार यादव 97.76 , किशन कुमार 96.18 , शुभम कुमार 96.63 , आर्यन कुमार 95.04 , कौस्तुभ मिश्रा 93.04 , संभव शर्मा 93.00 , आदर्श कुमार 92.02 , अंकित कुमार अग्रवाल 90.36 , कुंदन कुमार 92.20 , शाहिल विश्वकर्मा 90.11 , आकाश रंजन 90.03 , अर्पित कुमार 89.04 , शिवम कुमार सिंह 88.04 , रवि रंजन शर्मा 85.00 , सक्षम सिंह 80.46 , विपिन नोनिया 85.60 , गुरदीप सिंह 81.52 , दीपंकर कुमार 77.23 के नाम शामिल है। विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने शनिवार को बताया कि जे ई मेन्स में विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही अच्छा स्कोर किया है । इनकी उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को गर्व है। आने वाले विद्यार्थी इनसे सीख लें। इस उपलब्धि पर विद्यालय के संरक्षक श्याम सुंदर चौधरी , अध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया , उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार पटनिया , मंत्री बिनोद कुमार तुलस्यान , सह मंत्री संजीव अग्रवाल , कोषाध्यक्ष चंद्र शेखर अग्रवाल , उप प्राचार्या उमा मिश्रा व उप प्राचार्य मनोज कुमार ने सफल बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी तापस कुमार घोष ने दी। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल /विनय-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in