धनबाद राजकमल सरस्वती विद्दा मंदिर में ऑन लाइन पैरेंट टीचर मीटिंग संपन्न ।
धनबाद राजकमल सरस्वती विद्दा मंदिर में ऑन लाइन पैरेंट टीचर मीटिंग संपन्न ।

धनबाद राजकमल सरस्वती विद्दा मंदिर में ऑन लाइन पैरेंट टीचर मीटिंग संपन्न ।

धनबाद , 30 अगस्त (हि.स.) । धनबाद राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को अभिभावक शिक्षक गोष्ठी संपन्न हुई। जिसमें कक्षा शिशु प्रवेश से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भाग लिया। 89 सेक्शनों के कक्षाचार्यों ने अपने अभिभावकों के साथ ऑन लाइन संपर्क कर बच्चों की अध्ययन अध्यापन के बारे में जानकारी दी, इसी क्रम में अभिभावकों को बच्चों के पी टी 1 में प्राप्त अंकों की भी जानकारी दी गईं। विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालय द्वारा लिये जा रहे ऑन लाइन क्लासेस की अभिभावकों ने प्रशंसा की । अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय द्वारा ली जा रही ऑन लाइन कक्षायें प्रभावी एवं परिणामदायी है। प्राचार्य मिश्रा ने कहा कि इस मीटिंग में हमारे शिक्षकों ने अभिभावकों की कई जिज्ञासाओं का समाधान किया । ऑन लाइन कक्षाओं के कारण इस कोरोना काल में भी बच्चें अध्ययन में सक्रिय है। कक्षाओं के प्रति दिन प्रतिदिन बच्चें एवं अभिभावकों इन दोनों की अभिरुचि बढ़ रही है। इस गोष्ठी का संयोजन बालिका विभाग की उप प्राचार्या उमा मिश्रा एवं बालक विभाग के उप प्राचार्य मनोज कुमार ने किया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी तापस कुमार घोष ने दी है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in