देश के नीति निर्धारण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है : सौरभ बोस
देश के नीति निर्धारण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है : सौरभ बोस

देश के नीति निर्धारण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है : सौरभ बोस

रांची, 25 दिसम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से आयोजित 66 वे राष्ट्रीय अधिवेशन ,नागपुर का लाइव प्रसारण डोरंडा महाविद्यालय इकाई की ओर से महाविद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क लेकर आना छात्रों के लिए अनिवार्य था। मौके पर रांची विश्वविद्यालय संयोजक सौरभ बोस ने कहा गया कि राष्ट्र निर्माण में छात्रों की हम भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। युवा सोच के साथ युवा चेतना को भी जगाना आवश्यक है। इस तरह का महाअधिवेशन छात्रों के गतिशीलता का भी प्रदर्शन करता है। देश के नीति निर्धारण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विश्व में सबसे बड़ा जनसंख्या युवाओं का भारत देश में है। इससे संस्कार और अनुशासन के साथ राष्ट्रभक्ति और भारत माता की सेवा के प्रेरणा के साथ विद्यार्थी परिषद सतत रूप से आकर बढ़ रहा है। डॉ निर्मला प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार का राष्ट्रीय अधिवेशन छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ राष्ट्र में हो रही गतिविधियां और अलग-अलग प्रांतों की संस्कृति और सभ्यता को जानने का अवसर प्रदान करती है। डोरंडा कॉलेज के एम कॉम डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ सुमन चतुर्वेदी ने इस मौके पर कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन में संपूर्ण भारत का लघु छवि देखने को प्राप्त होता है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in