दुमका  गैंगरेप मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपित गिरफ्तार
दुमका गैंगरेप मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपित गिरफ्तार

दुमका गैंगरेप मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपित गिरफ्तार

दुमका, 18 दिसंबर (हि.स.)। आदिवासी महिला से गैंगरेप मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस चार और अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है। गिरफ्तारी अभियुक्तों में एक नाबालिग सहित चार आरोपित शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में मनोज हांसदा उर्फ मनोज मोहली, विकास हांसदा, मिथुन हांसदा एवं एक नाबालिग युवक सभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी है। शुक्रवार को प्रेसवार्ता में एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि गैंगरेप मामले में पुलिस चार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में सफल रही। पुलिस अब तक 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अन्य दो अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक नाबालिग एवं एक कोरोना पॉजिटिव मरीज निकला। कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वास्थ्य लाभ लेने को लेकर कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया है। स्वास्थ्य लाभ के बाद जेल भेजा जायेगा। गौरतलब है कि बीते 8 दिसंबर को हाट से लौटने के क्रम में पति को बंधक बना अपराधियों ने पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in