दीन दयाल अंत्योदय के तहत 22 लोगों को मिलेगा ऋण
दीन दयाल अंत्योदय के तहत 22 लोगों को मिलेगा ऋण

दीन दयाल अंत्योदय के तहत 22 लोगों को मिलेगा ऋण

खूंटी, 5 नवंबर ( हि.स.) । नगर पंचायत खूंटी के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना.राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्व.रोजगार कार्यक्रम की टास्क फोर्स की बैठक नगर पंचायत के बहुद्देशीय भवन सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में टास्क फोर्स के सभी सदस्य शामिल हुए। स्व रोजगार कार्यक्रम में कुल 30 आवेदकों द्वारा आवेदन दिया गयाए जिनमें 22 आवेदकों को ऋण मुहैया कराने की स्वीकृति प्रदान की गई। छह आवेदक अनुपस्थित थे। दो आवेदकों के आवेदन को खारिज किया गया। टास्क फोर्स की बैठक में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत बैंको के कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, क्षेत्रीय स्तर महासंघ, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक सहित अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in