डीसी ने त्रेमासिक राजस्व वसूली मात्र 9 फीसदी रहने पर जतायी नाराजगी
डीसी ने त्रेमासिक राजस्व वसूली मात्र 9 फीसदी रहने पर जतायी नाराजगी

डीसी ने त्रेमासिक राजस्व वसूली मात्र 9 फीसदी रहने पर जतायी नाराजगी

गुमला, 20 जुलाई ( हि.स.) । उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय राजस्व समन्वय समिति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंडवार राजस्व वसूली, ऑनलाईन दाखिल खारिज मामलों, अवैध जमाबंदी, सरकारी भूमि की रक्षा हेतु सूचना पट्ट का सधारण सहित अन्यान्य विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने प्रखंडवार राजस्व वसूली की समीक्षा की। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2020-21 के त्रैमासिक (अप्रैल, मई, जून) राजस्व वसूली की अबतक मात्र 9 प्रतिशत वसूली पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी अंचलाधिकारियों को अगस्त माह तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 30 प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने भरनो, डुमरी एवं जारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंडों में कार्यरत राजस्व कर्मचारियों को बंदोबस्त कार्यालय राँची में प्रतिनियुक्त कर रजिस्टर-01, 02 का संधारण जुलाई माह के अंत तक कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने राजस्व वसूली के लिए ऑनलाईन इन्ट्री के कार्य को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया। ऑनलाईन राजस्व वसूली में गुमला एवं सिसई प्रखंडों के कार्य प्रदर्शन बेहतर पाए गए। इन प्रखंडों में 22 एवं 24 प्रतिशत की राजस्व वसूली अबतक कर ली गई है। दोनों अंचलाधिकारी को जुलाई माह के अंत तक 30 प्रतिशत राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने ऑनलाईन दाखिल खारिज मामलों की समीक्षा की। बताया गया कि जिले में 134 दाखिल खारिज संबंधित मामले लंबित हैं। समीक्षा के क्रम में उन्होंने 30 दिनों से अधिक दिनों तक लंबित दाखिल खारिज मामलों तथा 90 दिनों तक लंबित दाखिल खारिज मामलों को अगले एक सप्ताह में निष्पादित करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया। हिन्दुस्थान समाचार / हरिओम-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in