झारखंड सरकार के जनविरोधी निर्णय के खिलाफ सड़क से सदन तक होगा विरोध: भाजपा
झारखंड सरकार के जनविरोधी निर्णय के खिलाफ सड़क से सदन तक होगा विरोध: भाजपा

झारखंड सरकार के जनविरोधी निर्णय के खिलाफ सड़क से सदन तक होगा विरोध: भाजपा

रांची, 18 सितम्बर ( हि.स.) । झारखंड सरकार के जनविरोधी निर्णयों के खिलाफ भाजपा सड़क से सदन तक विरोध करेगी। यह निर्णय भाजपा के विधायक दल की बैठक में शुक्रवार को यहां हुई। राजमहल के भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि सरकार जनविरोधी लैंड म्यूटेशन बिल लाने को आतुर है। जल ,जंगल और जमीन लूटने वाले अधिकारियों को खुली छूट देने का निर्णय सरकार ने लिया है। यूपीए की हेमंत सोरेन की सरकार के निर्णय के खिलाफ सदन के अंदर और सदन के बाहर भी भाजपा विरोध करेगी, यह निर्णय विधायक दल की बैठक में हुई। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो रहे है , उग्रवादी घटनाएं घट रही है, अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई है, लॉ एंड ऑर्डर चरमरा गई है। सरकार के गिरते शासन व्यवस्था के खिलाफ पार्टी सोमवार को सदन में सरकार को घेरने का कार्य करेगी। राज्य के ज्वलंत मुद्दे पर सरकार ने मौन साध रखा है। कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी में त्राहिमाम जनता को लेकर, नौजवानों को झूठा आश्वासन के खिलाफ, सहायक पुलिस कर्मियों को हटाए जाने को लेकर और बेरोजगारों की बड़ी फौज खडे करने को लेकर पार्टी के विधायक सरकार को घेरने का काम करेगी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष की मान्यता के सवाल पर विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि सरकार का रवैया यह साबित करता है कि गैर लोकतांत्रिक व्यवहार इस सरकार में चल रहा है। हमारे भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष की मान्यता को लेकर राज्य की जनता की अदालत में जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार /विनय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in