जिला परिषद के नवनिर्मित मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स का विधायक ने किया उद्घाटन
जिला परिषद के नवनिर्मित मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स का विधायक ने किया उद्घाटन

जिला परिषद के नवनिर्मित मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स का विधायक ने किया उद्घाटन

रामगढ़, 14 अक्टूबर (हि.स.) । 13वें वित्त आयोग के तहत जिला परिषद द्वारा बनाए गए मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स का उद्घाटन विधायक ममता देवी ने किया। बुधवार को छत्तर मांडू में आयोजित उद्घाटन समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो भी मौजूद थे। मौके पर विधायक ममता देवी ने कहा कि झारखंड सरकार के इस प्रयास से ना सिर्फ कई लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा, बल्कि मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स के आसपास रह रहे कई लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि जिला परिषद का यह प्रयास है कि सभी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें सुविधा मुहैया कराई जाए। इसके लिए मार्केटिंग काम्प्लेक्स का आज उद्घाटन किया गया है। इसके साथ ही गोला एवं पतरातू प्रखंड में बनाए गए मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स का भी उद्घाटन पूर्व में किया गया था। 13 वें वित्त आयोग के तहत बनाए गए मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स में कुल 32 दुकानें हैं। इसके साथ ही कॉन्प्लेक्स में एक ओपन कैफिटेरिया, एक बंद कैफेटेरिया, रसोईघर, स्टोर रूम, वॉशरूम, शौचालय शामिल है। इस पूरी योजना की कुल लागत राशि 1.56 करोड़ है।ज्ञउक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला परिषद के उपाध्यक्ष, सदस्य, कार्यपालक अभियंता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/वंदना-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in