जन समस्याओं का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता : शालिनी
जन समस्याओं का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता : शालिनी

जन समस्याओं का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता : शालिनी

कोडरमा, 15 दिसम्बर (हि. स.)। जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने मंगलवार को कोडरमा नगर पंचायत के विभिन्न इलाकों और वार्डों का दौरा कर जन समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही लोगों से मिलकर उन्होंने समाधान का भरोसा दिलाया। दूधीमाटी में जलजमाव और नाला के पानी को रोकने से उत्पन्न समस्या से अवगत हुईं तो वहीं कोडरमा बाजार में नाला का पानी सड़क पर बहने, राजेंद्र चौक पर जलजमाव होने, वार्ड नंबर 2 बहरवाटांड में नाली की समस्या, सुंदर नगर, बरसोतियाबर, न्यू कालोनी और वार्ड नंबर 1 में पीसीसी तथा नाली आदि समस्याओं को रखते हुए लोगों ने उनसे समाधान की अपेक्षा की। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता न्यू कॉलोनी भी पहुंची, जहां पूर्व सिविल सर्जन डॉ बालकेश्वर प्रसाद ने और ब्रजेश कुमार सिन्हा ने मोहल्ले की समस्याओं की जानकारी दी। लोगों ने बताया कि कई बार की शिकायतों के बाद भी मोहल्ले में पीसीसी सड़क और नाली निर्माण नहीं हो सका। जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे समस्याओं के समाधान का प्रयास करेंगी। उनकी प्राथमिकता लोगों की समस्याओं को दूर करना है। हिंदुस्थान समाचार/ संजीव-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in