खूंटी के लिए वरदान साबित हो रही है आकांक्षी जिला योजना : डीसी
खूंटी के लिए वरदान साबित हो रही है आकांक्षी जिला योजना : डीसी

खूंटी के लिए वरदान साबित हो रही है आकांक्षी जिला योजना : डीसी

खूंटी, 30 अक्टूबर (हि.स.) । सरकार की आकांक्षी जिला योजना खूंटी के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना से शिक्षा, जलापूर्ति, कृषि, महिला विकास सहित अन्य कार्याें को गति मिल रही है। जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि इस योजना मद से अब तक 15 गांवों में पाइप लाइन जलापूर्ति का काम कराया गया है। साथ ही 52 विद्यालयों में सोलर आधारित जलापूर्ति भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आकांक्षी जिला योजना की राशि से अड़की प्रखंड के जरंगा, हडुवा और तोड़ांग, रनिया प्रखंड के खटखुरा और खूंटी के कालामाटी मंे स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का निर्माण कराया गया है। रनिया के हालोम में भी उपकेंद्र भवन का निर्माण कराया जा रहा है। डीसी शशि रंजन ने बताया कि जिले के 17 उच्च विद्यालयों और 21 मध्य विद्यालयों में टैब लैब(सीजी स्लेट लर्निंग एप्प)का अधिष्ठापन कराया गया है। इस एप्प में झारखंड शिक्षा बोर्ड का पाठ्यक्रम सम्मिलित है। उपायुक्त ने बताया कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय वृद्धि के लिएएक सौ किसानों के बीच एक हजार मधुमक्खी बक्सा, एक हजार मधुमक्खी छत्ता, सात मधु निष्कासन यंत्र एक सौ बी बेल उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बतजाया कि इस योजना से मिली राशि से खूंटी, तोरपा, मुरहू और अड़की प्रखंड के चार सौ किसानों को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें उत्पादन सामग्री और बाजार उपलब्ध कराया गया है। डीसी ने कहा कि महिलाओं की आजीविका को ऊपर उठाने के लिए उन्हें रोजगार से जाड़ा जा रहा है। इस क्रम में तोरपा के अंगराबरी और डोड़मा के 13 महिला समूहों की 170 महिलाओं, कर्रा के सोनमेरकी 12 महिलाओं को स्वदेश निर्मित 51 अगरबत्ती निर्माण मशीन उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा उत्पादित अगरबत्तियां को जिला प्रशासन खरीदेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in