क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा के विद्यार्थियों को अलग-अलग क्लास का मिलेगा मौका
क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा के विद्यार्थियों को अलग-अलग क्लास का मिलेगा मौका

क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा के विद्यार्थियों को अलग-अलग क्लास का मिलेगा मौका

-राज्यपाल ने टीआरएल भवन का किया उद्घाटन रांची, 13 दिसम्बर (हि.स.) । राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को रांची विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा विभाग-टीआरएल भवन का उद्घाटन किया। इस नए भवन का उद्घाटन होने से अब विभाग के सभी 9 भाषाओं के विद्यार्थियों को अलग-अलग क्लास करने का मौका मिलेगा। साथ ही सेमिनार के लिए ऑडिटोरियम के साथ कई सुविधाएं भी मिलेंगी। इस मौके पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित बास्केटबॉल कोर्ट का भी उद्घाटन किया। राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा विभाग के नए भवन में विद्यार्थियों को हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी जिसका लाभ उठाकर वे तरक्की कर सकेंगे। विश्वविद्यालय परिसर में स्थित बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए यह एक बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में तकनीक का दौर है। नए भवन में इसका पूरा ख्याल रखा गया है। आधुनिक सुविधाओं से लैस टीआरएल के नए भवन और बास्केटबॉल कोर्ट के उद्घाटन होने से विश्वविद्यालय के छात्रों में खुशी देखी जा रही है। छात्रों का कहना है कि उनके लिए अब अवसर के नए द्वार खुल गए हैं। गौरतलब है कि टीआरएल के नए भवन में सभी 9 भाषाओं के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग क्लासरूम बनाए गए हैं। इनके साथ ही सेमिनार के लिए ऑडिटोरियम की भी व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों के बहुप्रतीक्षित मांग को देखते हुए बास्केटबॉल कोर्ट को भी बनाया गया है। ज्ञातव्य हो कि इस भवन का शिलान्यास वर्ष 2017 में किया गया था। नए भवन में विद्यार्थियों की बेहतर सुविधा के लिए 9 भाषाओं के लिए 9 क्लासरूम तैयार किए गए हैं जहां एक साथ डेढ़ सौ से 200 विद्यार्थी क्लास कर सकते हैं वह दूसरे फ्लोर पर दो हॉल बनाए गए हैं जबकि तीसरे फ्लोर पर एक बड़ा ऑडिटोरियम का निर्माण किया गया है।राज्यपाल ने बहुउद्देशीय परीक्षा भवन के सामने स्थित बास्केटबॉल कोर्ट का भी उद्घाटन किया। हिन्दुस्थान समाचार/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in