कोविड-19 वैक्सीन के संदर्भ में सभी तैयारी ससमय पूर्ण करें: शशि रंजन
कोविड-19 वैक्सीन के संदर्भ में सभी तैयारी ससमय पूर्ण करें: शशि रंजन

कोविड-19 वैक्सीन के संदर्भ में सभी तैयारी ससमय पूर्ण करें: शशि रंजन

खूंटी, 21 दिसम्बर (हि. स.)। कोविड-19 वैक्सीन की तैयारियों को लेकर शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कोल्ड चेन मैनेजमेंटध्जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने निकट भविष्य में कोविड-19 की वैक्सीन के आने की संभावना को देखते हुए जिला टास्क फोर्स स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा की। मौके पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कोल्ड चेन मैनेजमेंटए डाटा बेस संधारण सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की समीक्षा कर सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोल्ड चेन मैनेजमेंट को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। सरकार ने वैक्सीन के भंडारण और वितरण से जुड़ी तैयारियां तेज कर दी हैं। भंडारण कें लिए शीतगृह, कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था की जा रही है, ताकि वैक्सीन को एक नियत तापमान पर संरक्षित रखा जा सके। इसके लिए जिला स्तरीय वैक्सीन सेंटर की कमियों को आंकना भी जरूरी है। कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज के लिए सही व्यवस्था होने और कोल्ड स्टोरेज का कामकाज सुचारू होना महत्वपूर्ण है। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि कोरोना का टीका लगाने और कोल्ड चेन की हैंडलिंग और प्रबंधन के लिए कर्मियों को जरूरी प्रशिक्षण भी दिया जाए। डीसी ने कहा कि जिले में स्थापित कोल्ड चैन मैनेजमेंट सिस्टम को दुरुस्त करें। साथ ही आवश्यक व्यवस्था एवं उपकरण जैसे आईएलआर, डीप फ्रीजरए कोल्ड चेन हैंडलर, वैक्सीनेटर आदि की उपलब्धता के सम्बन्ध में चर्चा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि तय मानकों के तहत सभी बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की संभावना को देखते हुए कोल्ड चेन की सम्पूर्ण तैयारियों को सुनिश्चित रखें। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in