केन्दुआ, करकेन्द, गोधर के आस-पास के क्षेत्रों को बीसीसीएल ने दिया खाली करने का आदेश।
केन्दुआ, करकेन्द, गोधर के आस-पास के क्षेत्रों को बीसीसीएल ने दिया खाली करने का आदेश।

केन्दुआ, करकेन्द, गोधर के आस-पास के क्षेत्रों को बीसीसीएल ने दिया खाली करने का आदेश।

धनबाद, 18 अगस्त (हि.स.) । आजसू के नेतृत्व में केन्दुआ, करकेन्द, गोधर के आस पास आदि क्षेत्रों को बीसीसीएल के द्वारा भू - धसान के रहने वाले गरीब -गुरूवा असहाय, मजदूर को खाली करने का आदेश दिए जाने के विरोध में आजसू पार्टी ने कड़ी निन्दा की। इस संबंध में धनबाद उपायुक्त एवं बीसीसीएल के प्रबंध निदेशक से मुलाकात कर पत्र के माध्यम से अवगत कराने का काम किया गया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल वक्ताओं ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन के गलत निर्णय से क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे है। इससे हजार नहीं लाखों लोग बेघर हो जाएंगे। लोगों का रोजगार भी प्रभावित हो जाएगा। यह काला आदेश को हर हाल में बीसीसीएल को वापस लेना होगा। जिससे जनता के अंदर रोस ना पैदा हो। मंगलवार को धनबाद आजसू के नेतृत्व में कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय , वंशराज कुशवाहा, अवधेश यादव , कुल्लू चौधरी, जीतू पासवान, अमर पासवान आदि अन्य शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in