कुलपति , प्रतिकुलपति व परीक्षा नियंत्रक ने किया केओ कॉलेज का दौरा
कुलपति , प्रतिकुलपति व परीक्षा नियंत्रक ने किया केओ कॉलेज का दौरा

कुलपति , प्रतिकुलपति व परीक्षा नियंत्रक ने किया केओ कॉलेज का दौरा

गुमला, 3 सितंबर ( हि.स.) । रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है । इस संबंध में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडेय, प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार व परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमार उपाध्याय ने गुरूवार को कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला का दौरा किया । इन्होंने तैयारियों का जायजा लेते हुए परीक्षा को व्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । कुलपति रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा के दौरान छात्रों को समय से पूर्व कॉलेज परिसर पहुंचना पड़ेगा। कॉलेज के मुख्य गेट पर छात्रों की थर्मल स्कैनिंग होगी। बिना मॉस्क लगाए विद्यार्थियों को कॉलेज परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही परीक्षा कक्षों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज कराया जाएगा। एक पाली की परीक्षा के बाद दो घंटे का समय दिया जाएगा। इस दौरान सभी परीक्षा कक्षों को पुनः सैनिटाइज कराया जायेगा । प्रो. वीसी कामिनी कुमार ने बताया कि छात्रों को सामाजिक दूरी का पालन पूर्ण रूप से करना होगा। जिन विद्यार्थियों के पास मॉस्क उपलब्ध नहीं है ,उनके लिए मास्क उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी कॉलेज प्रशासन की होगी। पूरे परिसर में मार्किंग कराई जाएगी, जिसे विद्यार्थियों को पालन करना होगा। परीक्षाएं दो पाली में आयोजित होगी। इसके लिए विद्यार्थियों को समय से दो घंटे पूर्व ही कॉलेज परिसर पहुंचना पड़ेगा । उन्हें पूरी तरह से प्रक्रियाओं से गुजरते हुए कॉलेज परिसर में प्रवेश करना पड़ेगा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अभी सबसे पहले स्नातकोत्तर के अतिंम वर्षों के छात्रों की परीक्षा ली जाएगी । उसके बाद स्नातक की परीक्षा आयोजित की जाएगी। दो पालियों की परीक्षा तीन-तीन घंटे की होगी । केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें छात्र परीक्षा कक्ष में दूरी के साथ बैठकर परीक्षा देंगे । एक बेंच पर सिर्फ एक परीक्षार्थी बैठ पाएंगे । हिन्दुस्थान समाचार / हरिओम / वंदना-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in