कारगिल शहीद विश्राम टाना भगत की  पुण्यतिथि मनायी गई
कारगिल शहीद विश्राम टाना भगत की पुण्यतिथि मनायी गई

कारगिल शहीद विश्राम टाना भगत की पुण्यतिथि मनायी गई

लोहरदगा, 26 दिसम्बर(हि.स.) । कारगिल युद्ध में कैरो थाना क्षेत्र के एडादोन गांव निवासी विश्राम टाना भगत दुश्मनों से लड़ते-लड़ते अपनी प्राण निक्षावर कर दिया थे। शनिवार को उनके पुण्य तिथि पर परिवार सहित पंचायत के मुखिया सहित अन्य व्यक्तियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। विश्राम टाना भगत का जन्म पांच जनवरी 1970 को एक गरीब किसान परिवार में हुआ था। उनकी पढ़ाई कैरो मीडिल स्कूल और डॉ. अनुग्रह नरायण उच्च विद्यालय कैरो में हुई थी। विश्राम टाना भगत बच्चपन से ही देश सेवा की भावना की इच्छा रखते थे। मौके पर सोमो टाना भगत,तारामणि टाना भगत,खुशबू टाना भगत, रोजन उरांव एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /गोपी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in