कांग्रेस ने एनईईटी और जेईई परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
कांग्रेस ने एनईईटी और जेईई परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

कांग्रेस ने एनईईटी और जेईई परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

रांची, 28 अगस्त (हि. स.)। झारखंड कांग्रेस के तत्वाधान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत राजभवन के समक्ष एनईईटी एवं जी जेईई परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि देश में लोकतंत्र है राजतंत्र नहीं, जनता की आवाज सुनकर ही सरकार को निर्णय लेना चाहिए। कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार जेईई और एनईईटी की परीक्षा को स्थगित करने की अनुरोध पर अविलंब निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। एक दिन में सर्वाधिक 75000 कोरोना वायरस मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे समय में जब तमाम राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के दृष्टिकोण से तमाम आवागमन की सुविधाएं को भी स्थगित रखे हुए हैं, केंद्र सरकार के द्वारा 30 सितंबर तक रेलवे की सुविधाएं भी स्थगित रखी गई है। तमाम होटल और लॉज भी बंद है। ऐसे में छात्रों की जान को जोखिम में क्यों डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हठधर्मिता पर अमादा है। प्रतिपक्ष की आवाज को छोड़िए जनता की आवाज को भी अनसुना कर रही है। ऐसे में जरूरत पड़ी तो हम सुप्रीम कोर्ट जाने से भी परहेज नहीं करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया। धरना प्रदर्शन में मानस सिन्हा, संजय लाल पासवान, राजीव रंजन, राजेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/विनय-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in