एनपीयू के पत्रकारिता विभाग में पांच फैकल्टी चयनित
एनपीयू के पत्रकारिता विभाग में पांच फैकल्टी चयनित

एनपीयू के पत्रकारिता विभाग में पांच फैकल्टी चयनित

मेदिनीनगर, 29 अगस्त (हि.स.)। नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में पांच फैकल्टी की नियुक्ति की गई है। कुलसचिव डॉ जयंत शेखर द्वारा निर्गत पत्र में वर्ष 2020-2021 के लिए पांच फैकल्टी की नियुक्ति की गई है। जिनमें वरिष्ट पत्रकार संजय कुमार पाण्डेय, आरती पाठक, सतीश चंद्र मिश्रा, राणा अरुण सिंह व स्वेताभ के नाम शामिल है। अधिकांश फैकल्टी पत्रकारिता विभाग की स्थापना के समय से ही 20 वर्ष से अधिक पत्रकारिता कार्य में अनुभव प्राप्त कर व पत्रकारिता में मास्टर डिग्री प्राप्त फैकल्टी बतौर कार्य कर रहे हैं। विदित है कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा दो वर्षीय पाठ्यक्रम एमए मास कॉम की पढ़ाई वर्ष 2017 से हो रही है। उक्त पाठ्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय की पढ़ाई होती है। 2010 में नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय में एक वर्षीय पत्रकारिता में डिप्लोमा कोर्स शुरू की गई। 2017 से मास्टर डिग्री की पढ़ाई शुरू की गयी। सत्र 2020-22 के लिए विश्वविद्यालय के चांसलर पोर्टल द्वारा नामांकन जारी है। वहीं विश्वविद्यालय की ओर से पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डॉ एनके सिंह को निदेशक नियुक्त किया है। एक नया पद कोऑर्डिनेटर सृजित कर जीएलए कॉलेज के प्राध्यापक इंद्रजीत प्रसाद को नियुक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in