एनटीपीसी के टाउनशिप एरिया में हुआ हादसा, पोकलेन ऑपरेटर हुआ घायल
एनटीपीसी के टाउनशिप एरिया में हुआ हादसा, पोकलेन ऑपरेटर हुआ घायल

एनटीपीसी के टाउनशिप एरिया में हुआ हादसा, पोकलेन ऑपरेटर हुआ घायल

रामगढ़ 30 अक्टूबर (हि.स.) । जिले के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र में तब्दील हुए पतरातू के एनटीपीसी टाउनशिप एरिया में हादसा हुआ है। शुक्रवार को हुए इस हादसे में पोकलेन ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ऑपरेटर को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। लेकिन चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए रिम्स रेफर कर दिया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने बताया कि पीटीपीएस काली मंदिर के समीप एनटीपीसी अपने टाउनशिप एरिया में विकास का कार्य कर रही है। इसी दौरान वहां कई भारी मशीन भी मौजूद है। शुक्रवार को पोकलेन मशीन को लाॅरी में चढ़ाया जा रहा था। इसी दौरान पोकलेन अनियंत्रित हो कर पलट गया। इस हादसे में पोकलेन ऑपरेटर के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। उसे प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया था। लेकिन बेहतर उपचार के लिए उसे रिम्स भेजा गया है। पोकलेन ऑपरेटर हजारीबाग का रहने वाला है वह एनटीपीसी की कांटेक्ट कंपनी, एमएसबीपी कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत है। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in