आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने डीआरएम कार्यालय के समक्ष दिया धरना
आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने डीआरएम कार्यालय के समक्ष दिया धरना

आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने डीआरएम कार्यालय के समक्ष दिया धरना

रांची, 25 नवम्बर (हि. स.)। आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन रांची मंडल ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रांची डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया। कर्मचारियों ने कहा कि मांगों के समर्थन तथा सरकार की कर्मचारियों कि गलत नीतियों के विरुद्ध धरना दिया गया है। कर्मचारियों ने बताया कि उनकी मांगों में रात्री ड्यूटी भत्ता सिलिग वापस लेने, निजीकरण का विरोध, स्टेशन मास्टर को 5400 ग्रेड पे एमएसीपी जिसकी स्वीकृति फरवरी माह में ही हो चुकी है अभी तक नहीं दिया गया है। डॉक्टरों एवं पुलिस की तरह फ्रंट लाइन रेलकर्मी को भी इन्सुरेंस , जो 50 लाख हो। नए स्टेशन मास्टरों को बकाया स्टाइपेंड एरियस जल्द देने शामिल है। धरना में रांची डिवीज़न के विभिन्न स्टेशनों में कार्यरत कुल 39 स्टेशन मास्टर उपस्थित थे। इनमें जोनल प्रेसिडेंट ए कुजूर, डिविशनल प्रेसिडेंट एमएल तिर्की, डिविशनल अस्सिस्टेंट सेक्रेटरी पीए कुजूर शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in