आपसी सौहार्द व भाईचारे की प्रतीक है विजया दशमी:सांसद
आपसी सौहार्द व भाईचारे की प्रतीक है विजया दशमी:सांसद

आपसी सौहार्द व भाईचारे की प्रतीक है विजया दशमी:सांसद

पाकुड़, 26अक्टूबर(हि.स.)। सांसद विजय कुमार हांसदा ने कहा है कि असत्य पर सत्य की,अधर्म पर धर्म की,अन्याय पर न्याय की जीत के प्रतीक है विजयादशमी।ये बातें सांसद ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों के जायजा के दौरान कहीं।उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न पूजा पांडालों का भ्रमण किया। मौके पर उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा के साथ किसी भी पर्व त्योहार को मनाना चाहिए।उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं से कोविड-19 के मद्देनजर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क पहनकर ही माँ के दर्शन करने की अपील की। साथ ही कहा आज पूरा देश कोरोना की चपेट में हैं।ऐसे में इस महामारी से बचाव के लिए शारीरिक दूरी बेहद जरूरी है।सांसद ने नगर परिषद क्षेत्र के कालिकापुर,रेलवे कॉलोनी,मालगोदाम,सद्भावना क्लब,रेलवे स्टेशन,श्यामनगर,बैंक कॉलोनी,सिंहवाहिनी मंदिर, राजापाड़ा,कालीमंदिर,रानी स्कूल,बेलतल्ला तथा सरस्वती पुस्तकालय में बने भव्य पूजा पंडालों का दौरा किया।मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव,अमलान कुसुम सिन्हा, आदि मौजूद थे।पांडालों के भ्रमण के दौरान पूजा समितियों के सदस्यों ने उनका पुरजोर तरीके से स्वागत किया। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि /वंदना-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in