आजसू पार्टी 28 दिसम्बर को करेगी बंगाल में राज्यस्तरीय सम्मेलन
आजसू पार्टी 28 दिसम्बर को करेगी बंगाल में राज्यस्तरीय सम्मेलन

आजसू पार्टी 28 दिसम्बर को करेगी बंगाल में राज्यस्तरीय सम्मेलन

रांची, 17 दिसम्बर (हि. स.)। आजसू पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी की सांगठनिक स्थिति एवं केंद्रीय समिति में लिए गए निर्णय पर भावी कार्यक्रमों की घोषणा की गई। आजसू पार्टी वृहत झारखंड क्षेत्र के पुरुलिया, बांकुड़ा एवं मिदनापुर जिलों के लोगों के साथ सम्मेलन करेगी और इस क्षेत्र के मान, सम्मान, पहचान को अक्षुण्ण रखने के लिए जनमत संग्रह करेगी एवं स्वायत्तशासी परिषद गठन करने की मांग करेगी। पार्टी 29 दिसम्बर को वर्तमान सरकार की नाकामियों के खि़लाफ़ मोर्चा खोलेगी। सभी जिला मुख्यालयों में होगी सभा। 29 दिसम्बर को झामुमो महागठबंधन सरकार की वादाखिलाफी एवं नाकामियों के खिलाफ मोर्चा खोलेगी और पूरे झारखंड के जिला मुख्यालयों में सभा आयोजित कर सरकार की नाकामियों को गिनाकर वर्तमान सरकार को आईना दिखाएगी। बैठक में पार्टी की केंद्रीय समित में विस्तार करते हुए नए लोगों को दायित्व दिया गया एवं अनुसंगी इकाई का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया। केंद्रीय समिति- अकील अख्तर और कुशवाहा शिवपूजन मेहता को केंद्रीय उपाध्यक्ष, एमटी राजा को केंद्रीय महासचिव, माधव चन्द्र महतो, सत्यनारायण दास, हरेलाल महतो, मनोज चंद्रा, अर्जुन बैठा, अनंत टुड्डू, अवधेश कुमार यादव एवं महेश्वर साहू को केंद्रीय सचिव तथा मनोज सिंह को केंद्रीय प्रवक्ता का दायित्व दिया गया। महिला समिति एवं बुद्धिजीवी मंच वर्षा गाड़ी को आजसू पार्टी महिला समिति का केंद्रीय संगठन सचिव बनाया गया। साथ ही सनत मरांडी, पूर्व आईआरएस को आजसू पार्टी बुद्धिजीवी मंच का महासचिव एवं संथाल परगना का प्रभारी बनाया गया। केंद्रीय कार्यसमिति केंद्रीय कार्यसमिति में कमल किशोर भगत, डॉ. लंबोदर महतो, अकील अख्तर, कुशवाहा शिवपूजन मेहता, डोमन सिंह मुंडा को सदस्य बनाया गया। पश्चिम बंगाल प्रभारी पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस एवं सुनील सिंह को बंगाल का प्रभारी बनाया गया। 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर आजसू पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी और इसको लेकर आजसू पार्टी का प्रतिनिधि मंडल राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र सौंपेगी। आजसू पार्टी अनुसूचित जाति के लिए 14 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 32 प्रतिशत आरक्षण को लेकर सदन से लेकर सड़क तक मुखर रही है। सरना धर्म कोड राज्य सरकार द्वारा सरना आदिवासी धर्म कोड का प्रस्ताव विधानसभा द्वारा पारित किया गया है। सरना धर्म कोड प्रकृति पूजक समाज के अलग धार्मिक पहचान का सवाल है। यह राष्ट्रीय मुद्दा है। इस विषय को लेकर अन्य राज्य में निवास करने वाले प्रकृति पूजक समाज के लोगों को गोलबंद किया जाएगा। एवं संबंधित राज्य के मुख्यमंत्रियों से मिलकर राज्य सरकार से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजने की पहल की जाएगी। इस मुद्दे को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री से मिलेगी और 2021 के जनगणना कॉलम में अलग कोड निर्धारित करने के लिए आग्रह करेगी। आजसू पार्टी मधुपुर में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगी बैठक में मधुपुर उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई। पार्टी जल्द ही मधुपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी। पार्टी ने निर्णय लिए कि पहले राज्य सरकार स्थानीय नीति को स्पष्ट करे उसके पश्चात ही नियुक्ति प्रक्रिया पर बात करे। वर्तमान सरकार ने प्रत्येक वर्ष पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था जो इस वर्ष जीरो था। अतः पार्टी ने अगले वर्ष 10लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की मांग की। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार अविलंब पंचायत चुनाव कराए। राज्य में विधानसभा सीटों को बढ़ाने को लेकर पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री तथा चुनाव आयोग को पत्र सौंपेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in