दो बच्यों के साथ महिला ने की आत्महत्या

woman-commits-suicide-with-two-children
woman-commits-suicide-with-two-children

गिरिडीह, 08 अप्रैल (हि.स.)। जिले के बिरनी प्रखंड के परसबनी गांव में गुरुवार दोपहर एक महिला ने बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त परसबनी गांव निवासी शिवकुमार दास की पत्नी हेमंती देवी (30), बेटा आयुष (04) और बेटी संजना (02) के रूप में हुई है। बताया गया है कि हेमंती देवी का पति शिवकुमार दास मुम्बई में काम करता है, जबकि उसका ससुर गुजरात में नौकरी करता है। घटना के वक्त घर में सास, देवर और ननद ही मौजूद थे। इस बीच महिला दोनों बच्चों के साथ घर से निकली और कुएं में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तीनों के शव को बाहर निकाला। बिरनी थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /कमलनयन/चंद्र

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in