we-have-to-make-every-village-in-the-district-a-corona-vaccinated-village-deputy-commissioner
we-have-to-make-every-village-in-the-district-a-corona-vaccinated-village-deputy-commissioner

हमें जिले के हर गांव को कोरोना वैक्सीनेटेड गांव बनाना है: उपायुक्त

खूंटी, 21 जून(हि. स.)। सौ फीसदी टीकाकरण वाले तोरपा प्रखंड के चुरदाग गांव में जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को विकास मेला का आयोजन किया गया। मौके पर डीसी शशि रंजन ने ग्रामीणों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को शत.प्रतिशत टीकाकरण के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। विकास मेले के दौरान ग्रामीणों ने डीसी से सीधा संवाद किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से ही सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना संभव है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर वांछित लोगों को लाभ उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि विकास मेला का उद्देश्य ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्रदान करना है। मौके पर विभिन्न योजनाओं के तहत परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया। इसमें कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभागए मनरेगा, आवास योजना, जेएसएलपीएस, आपूर्ति विभाग व अन्य विभागों के द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। मेले में विभिन्न सरारी विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा स्टाॅल लगाये गये थे। मौके पर डीसी ने कहा कि टीकाकरण में शिक्षकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, सखी मण्डल की दीदियाें, सेविका सहायिका और समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने अहम योगदान दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in