विनय यादव को युवा राजद का जिलाध्यक्ष बनाया गया
देवघर, 10 जनवरी(हि.स.) । मधुपुर के किसान भवन में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राष्ट्रीय जनता दल के सुरेश पासवान ने कहा कि विनय यादव को युवा राष्ट्रीय जनता दल का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से यह दिशा निर्देश दिया गया है कि जिले के सभी प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल युवा की नई कमेटी गठित कर प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव करके पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें। इसके साथ अधिक से अधिक युवाओं को युवा राष्ट्रीय जनता दल का सदस्य बनायें। हम लोगों को भी यह दिशा निर्देश दिया गया है कि पंचायत से लेकर प्रखंड तक, प्रखंड से लेकर जिला तक, और जिला से लेकर प्रदेश तक संगठन को मजबूत करना है। उन्होंने उपचुनाव को लेकर कहा कि महागठबंधन की तरफ से जो भी उम्मीदवार उपचुनाव का प्रत्याशी होगा। हम लोग सभी उसका समर्थन करेंगे और उसे उप चुनाव में जिताने का काम करेंगे। बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, युवा राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, संतोष यादव के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय-hindusthansamachar.in