vigilance-also-has-to-be-maintained-with-vaccination-draupadi-murmu
vigilance-also-has-to-be-maintained-with-vaccination-draupadi-murmu

टीकाकरण के साथ सतर्कता भी बरतनी होगी : द्रौपदी मुर्मू

रांची, 01 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने एक बार पुनः पूरे देश में हो रहे कोरोना के प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिग अपनाने का आग्रह किया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि देश में पूरे युद्ध स्तर पर कोरोना टीकाकरण का कार्य चल रहा है लेकिन सभी को सतर्कता भी बरतनी होगी। राज्यपाल ने सभी व्यापारियों, दुकानदारों से स्वयं मास्क पहनने के साथ ग्राहकों को भी मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने राज्य के नागरिकों से कहा कि जिस प्रकार आप सभी ने अनुशासन का पालन करते हुए कोरोना को शुरुआती दौर में हराने का कार्य किया है, वैसा ही एक बार पुनः आप सभी व्यवहार अपनायें। राज्यपाल ने कहा कि हर व्यक्ति अनमोल है। हम चाहते हैं कि प्रत्येक के जीवन की रक्षा हो। साथ ही कहा कि सभी के संकल्प से कोरोना पर विजय पाया जाया जा सकता है। लोग दवाई के साथ कड़ाई का भी पालन करें। हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in