usha-martin39s-gm-marketing-pramod-fatepuria-issued-summons-from-ed-court
usha-martin39s-gm-marketing-pramod-fatepuria-issued-summons-from-ed-court

उषा मार्टिन के जीएम मार्केटिंग प्रमोद फतेपुरिया के खिलाफ ईडी कोर्ट से समन जारी

रांची, 28 मई (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) रांची की विशेष कोर्ट ने उषा मार्टिन कंपनी के जीएम मार्केटिंग प्रमोद कुमार फतेपुरिया को समन जारी करने का आदेश जारी कर दिया है। ईडी की विशेष कोर्ट से समन जारी होने के बाद प्रमोद कुमार फतेपुरिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। प्रवर्तन निदेशालय की विशेष कोर्ट ने चार्जशीटेड आरोपितो को दस जून तक अदालत के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि बीते 20 मई को ईडी ने आयरन ओर की माइनिंग से जुड़े केस में उषा मार्टिन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। ईडी ने उषा मार्टिन के खिलाफ 190 करोड़ रुपये से जुड़े हुए आयरन ओर के केस में रांची ईडी की कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी।कंपनी के प्रमोद कुमार फतेपुरिया, जीएम मार्केटिंग पर चार्जशीट दायर की गई थी। मालूम हो कि झारखंड के उषा मार्टिन ग्रुप पर सीबीआई के बाद अब ईडी का शिकंजा कसते हुए बीते वर्ष दो अक्टूबर को सीबीआई में दर्ज प्राथमिकी को टेकओवर करते हुए ईडी ने अब मनी लान्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सीबीआई की नई दिल्ली स्थित आर्थिक अपराध शाखा में 20 सितंबर 2016 को उषा मार्टिन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। प्राथमिकी के अनुसार, उषा मार्टिन कंपनी को पश्चिम सिंहभूम की घाटकुरी खदान से लौह अयस्क खनन का पट्टा मिला हुआ था।वहां निर्धारित मात्रा से अधिक खनन में सहयोग करने के आरोप में राज्य के तत्कालीन खान निदेशक आइडी पासवान और अन्य को भी प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था। इन लोगों पर धोखाधड़ी, साक्ष्य छिपाने के अलावा अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in