update-after-the-encounter-between-the-plfi-and-the-police-many-items-including-weapons-were-recovered-in-the-search-operation
update-after-the-encounter-between-the-plfi-and-the-police-many-items-including-weapons-were-recovered-in-the-search-operation

(अपडेट) पीएलएफआइ और पुलिस में मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में हथियार सहित कई सामान बरामद

चाईबासा, 27 जून (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा )जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र स्थित गुदड़ी जंगल क्षेत्र में रविवार को पुलिस और पीएलएफआइ के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान में घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो नाइन एमएम की गोली, एक पीस मैगजीन, एक दूरबीन ,आठ पिठू बैग ,21 मोबाइल, 13 सिम कार्ड ,10 मोबाइल चार्जर , तीन पावर बैंक, पीएलएफआई का पर्चा, चार पीस चटाई ,एक पीस खुखरी ,दो मोबाइल बैटरी, ट्रेनिंग दस्तावेज , जमीन का दस्तावेज और एक पीस कुल्हाड़ी कई दवाइयां और आवश्यक दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। आईजी अभियान एवी होमकर ने रविवार को बताया कि खूंटी जिले के रनिया थाना और चाईबासा जिले के बंदगांव, गुदड़ी थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में यह ले भाई के कुछ उग्रवादियों के भ्रमण सील होने की सूचना प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए खूंटी जिला पुलिस और चाईबासा जिला पुलिस, सीआरपीएफ तथा झारखंड जगुआर के पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को मिलाकर एक संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गुदड़ी के समीप जंगल में पीएलएफआई उग्रवादियों की ओर से सुरक्षा बलों पर लक्षित कर फायरिंग की गई जिसके जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों के द्वारा आत्मरक्षा फायरिंग की गई । पुलिस बल को भारी पड़ता देख पीएलएफआई उग्रवादी जंगल और नदी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे ।सर्च अभियान के दौरान घटनास्थल से भारी मात्रा में सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in