unnecessary-shops-are-opening-fearlessly-even-in-lockdown-no-one-is-afraid-of-shopkeepers
unnecessary-shops-are-opening-fearlessly-even-in-lockdown-no-one-is-afraid-of-shopkeepers

लॉकडाउन में भी बेधड़क खुल रही गैरजरूरी दुकानें, दुकानदारों को नहीं है किसी का खौफ

30/04/2021 धनबाद, 30 अप्रैल (हि. स.)। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी गई है। प्रशासन लगातार सड़कों पर उतर कर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रही है। बावजूद इसके कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान लागू नियमों को धता बताकर झरिया बाजार में कई दुकानें चोरी-छुपे चल रही हैं। जिसमें जूता, कपड़ा, मोबाइल और फर्नीचर की दुकानें समेत कई दूसरी छोटी बड़ी दुकानें शामिल हैं। इसकी सूचना किसी ने झरिया पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस बल ने कई दुकानदारों को लॉकडाउन में जारी निर्देशों की अवहेलना करते हुए रंगेहाथ पकड़ा। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दुकानें बंद कराने की कोशिश की। इस दौरान झरिया गांधी रोड स्थित एक कपड़ा दुकानदार के साथ पुलिस की जमकर नोकझोंक, हाथापाई और गरमागरम बहस भी हुई। जब तक पुलिस उसको पकड़ती वो दुकानदार वहां से बड़ी ही चालाकी से भाग निकला। खबर लिखे जाने तक झरिया एएसआई सचिदानंद गुप्ता के साथ मैजिस्ट्रेट श्याम लाल मांझी दलबल के साथ उस दुकान के बाहर ही डेरा जमाए हुए हैं। वहीं शिकंजे में आए राजकमल नामक कपड़ा दुकान के मालिक को पुलिस थाना लेकर आई है। हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in