under-disaster-management-the-government-should-immediately-pay-compensation-to-the-victims
under-disaster-management-the-government-should-immediately-pay-compensation-to-the-victims

आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ितों को अविलंब मुआवजे का भुगतान करे सरकार

विधायक कोचे मुंडा ने लिया यास तूफान से बर्बाद हुई तरबूज फसलों का जायजा खूंटी, 02 जून (हि. स.)। तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने बुधवार को तोरपा प्रखंड के सारितकेल गांव का दौरा किया और लाॅक डाउन और चक्रवाती तूफान यास से बर्बाद हुई तरबूज फसल का जायजा लिया। विधायक ने गांव के किसानों से मिलकर उनकी व्यथा सुनी। तरबूज उत्पादक किसानों ने बताया कि पिछले दो साल से उन्हें तरबूज की खेती से काफी नुकसान हो रहा है। लाॅक डाउन के कारण दो वर्षों से वे अपना तरबूज बेच नहंीं पा रहे हैं। किसानों ने विधायक को बताया कि यास तूफान ने तो उनकी पूरी फसल ही बर्बाद कर दी। किसानों ने बताया कि बैंक से ऋण लेकर उन्होंने तरबूज की खेती की है। उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि वे कर्ज का भुगतान कहां से करेंगे। इधर, विधायक कोचे मुंडा ने बताया कि यास तूफान से सारितकेल गांव में तरबूज की फसल बर्बाद होने की जानकारी उन्हें ग्रामीणों से मिली थी। विधायक ने बताया कि गांव के अभिषेक महतो के दो एकड़ खेत में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी। इसी प्रकार भलेरियन तिड़ू के दो एकड़, धीरज तिड़ू दो एकड़, कारलुस तिड़ू का एक एकड़, मधुरा मुंडा के दो एकड़, दिल कुंवर महतो का दो एकड़, नामजन तिड़ू और मेरी तिड़ू के एक-एक एकड़ भूखंड में लगी तरबूज की खेती पूरी तरह बर्बाद हो गयी। विधायक कोचे मुंडा ने सरकार से़ मांग की कि पीड़ितों को आपदा प्रबंधन के तहत अविलंब मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को जल्द मुआवजा नहीं मिला, तो वे धान की भी खेती नहीं कर पायेंगे और उनके सामने भूखों मरने की नौबत आ जायेगी। विधायक ने कहा कि खूंटी के उपायुक्त को भी मामले का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। मौके पर सारितकेल के ग्राम प्रधान मंगल मुंडा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष पुरेंद्र मांझी, महासचिव विनोद धान आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in