two-wagons-of-freight-train-disrupted-coal-and-stone-hauling
two-wagons-of-freight-train-disrupted-coal-and-stone-hauling

मालगाड़ी के दो डिब्बे हुए बेपटरी, कोयला और पत्थर ढुलाई बाधित

पाकुड़, 22 मई (हि.स.)। पाकुड़- मालपहाड़ी के बीच मालगाड़ी के दो डिब्बे शनिवार को बेपटरी हो गए। इसके चलते मालपहाडी एवं लोटामारा साइडिंग से पत्थर व कोयले की ढुलाई बाधित हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधक व अन्य रेलवे अधिकारी आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारियों सहित घटना स्थल पर पहुँच गए हैं। उन्होंने बेपटरी हुए डिब्बों को पटरी पर लाने एवं माल ढुलाई चालू करने को ले अपना काम शुरू कर दिया है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन कोई दो ढाई घंटे से कोयला एवं पत्थर लदे मालगाड़ी के डिब्बे मालपहाड़ी तथा लोटामारा रेलवे साइडिंग में खड़े हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पाकुड़ यार्ड से मालगाड़ी डब्लूबीपीडीसीएल के लोटामारा रेलवे साइडिंग की ओर जा रही थी कि प्यादापुर ओवर ब्रिज के निकट मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए और इंजन के साथ घसीटते हुए मालपहाडी रेलवे क्रॉसिंग के निकट तक पहुँच गए। फिलहाल डिब्बों को पटरी पर लाकर रेल यातायात चालू करने का काम जारी है। स्टेशन प्रबंधक डी हेम्बरम ने बताया कि घटना की वजहों की जांच शुरू कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ कुमार रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in