two-killed-two-injured-due-to-lightning-in-palamu
two-killed-two-injured-due-to-lightning-in-palamu

पलामू में वज्रपात से दो की मौत, दो घायल

मेदिनीनगर, 27 जून (हि.स.)। जिले के पांडू प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात होने से अलग-अलग घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार करामडीह निवासी वशिष्ठ सिंह ( 60) खेत में मवेशी चरा रहे थे कि अचानक वज्रपात हुआ और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं कजरू खुद के शिवपूजन चंद्रवंशी (40) अपने दरवाजे पर मवेशी बांध रहे थे कि अचानक वज्रपात की चपेट में आ गए। ग्राम खुरा निवासी मानदेय राम का पुत्र संतोष कुमार छोटू कुमार वज्रपात से घायल हो गए । फिलहाल दोनों की स्थिति ठीक है। उधर ग्राम बरवाही के शिव मंदिर पर भी वज्रपात हुआ लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पांडू पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। रविवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदनीनगर के पीएमसीएच अस्पताल भेजा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in