torrential-rain-in-koderma-drain-water-entered-houses-and-shops
torrential-rain-in-koderma-drain-water-entered-houses-and-shops

कोडरमा में मूसलाधार बारिश, घर और दुकानों में घुसा नाले का पानी

कोडरमा, 17 जून (हि.स.)। पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं देर रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश से झुमरीतिलैया व कोडरमा शहर के कई इलाके व सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। बारिश से झुमरी तिलैया नगर परिषद के सफाई व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी। बुधवार देर रात्रि से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी जारी रही। शहर में बारिश के बाद नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 4 आजाद मोहल्ला, वार्ड नंबर 23- 24 का रामनगर इलाका, अड्डी बंगला रोड, कोडरमा रेलवे कॉलनी, गुरुद्वारा रोड, असनाबाद व नवादा बस्ती आदि इलाकों में जलजमाव के कारण नाले का गंदा पानी घरों व दुकानों में घुस गया। इन सब इलाकों के रहने वाले लोगों ने बताया कि हर वर्ष बारिश के मौसम में ऐसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। बारिश के बाद नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 आजाद मोहल्ला, वार्ड नबंर 15 रेलवे कॉलोनी व 23-24 रामनगर, गैस गोदाम गली की स्थिति काफी नरकीय हो गई है। इन इलाकों में रह रहे करीब 25 व 80 घरों के बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया है। मुहल्ले के मुख्य सड़क सहित सभी घरों में बारिश का पानी जमा हो गया है। जलजमाव के कारण इन इलाकों में बाढ़ जैसा नजारा दिखने लगा है। नाली के अभाव के कारण बारिश का पानी नहीं निकल पाता है। इन वार्डों के निवर्तमान वार्ड पार्षद भी कई बार उपायुक्त से इस समस्या का गुहार लगा चुके हैं। वार्ड निवासी नवीन सिन्हा, माधुरी देवी, विशून लाला, लखन केसरी, प्रकाश यादव, धीरज गुप्ता, ब्रह्मदेव केशरी, महेंद्र विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि मुहल्ले में नाली का निर्माण नहीं होने से पानी का निकासी नहीं हो पाता है। इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होने बताया कि जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के उपाय पर विचार किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in